मध्य प्रदेशराज्य

वन-संसाधनों के प्रति जागरूक हो नागरिक – वन मंत्री डॉ. शाह Citizens should be aware of forest resources – Forest Minister Dr. Shah

वन-संसाधनों के प्रति जागरूक हो नागरिक – वन मंत्री डॉ. शाह Citizens should be aware of forest resources – Forest Minister Dr. Shah

 

 

 

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने 21 मार्च विश्व वानिकी दिवस पर प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि वन-संसाधनों के महत्व के प्रति स्वयं जागरूक हों और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इससे पर्यावरण पर पड़ रहे विपरीत प्रभावों को कम करने की सार्थक पहल हो सकेगी।

वन-संसाधनों के प्रति जागरूक हो नागरिक – वन मंत्री डॉ. शाह Citizens should be aware of forest resources – Forest Minister Dr. Shah

वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के संकल्प का क्रियान्वयन प्रदेश के नागरिकों के लिये प्रेरणा-स्त्रोत है। वन विभाग द्वारा इस वर्ष 4 करोड़ 50 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। साथ ही निजी क्षेत्रों में पौध-रोपण को बढ़ावा देने के लिये विभागीय रोपणियों में उच्च गुणवत्ता के पौधे तैयार किये जा रहे हैं।