ताजातरीनराजस्थान

बून्दी एफ.एस.टी की बड़ी कार्यवाही में 03 करोड़ की राशि जब्त

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने सहित समाज कंटको व अपराधियों का पर अंकुश लगाने एवं समाज को भयमुक्त करने हेतु जिले में गठित एफ.एस.टीम की बड़ी कार्यवाही में 03 करोङ रूपए से ज्यादा की राशि जब्त की गई।
एफ.एस.टी. नं. 01 प्रभारी शुभम शर्मा एवं पुलिस दल के प्रभारी जयसिंह, सहायक उप निरीक्षक एवं टीम ने मंगलवार को रामगंज बालाजी हाईवे पर कोटा की तरफ से आ रही एक वैन की जांच की गई। वेन की जांच में 02 करोड़ 86 लाख, 50 हजार रुपये नगद मिले। नगद रकम सहित करीब 03 करोड़ 02 लाख रूपये की जब्ती करने में सदर थाना पुलिस एवं एफ.एस.टी. को सफलता मिली। एफ.एस.टी. नं. 01 के जयसिंह स.उ.नि. एवं शुभम शर्मा ने लगातार 09वीं ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। जब्त की गई नगद राशि के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।  टीम में हरलाल उ.नि, जयसिंह स.उ.नि., रघुवीर, रेखा कानि. भी शामिल रहे।