आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

आपातकालीन स्थिति में सतत सेवा प्रदान करती 108 एम्बुलेंस

दतिया @rubarunews.com कोरोना काल में लोग अनियमित दिनचर्या, अस्वस्थ खान-पान और बढ़ते तनाव के कारण कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते है। कभी-कभी उन बीमारियों के लक्षण को हम पहचान नहीं पाते है और फिर हमें उसका गम्भीर परिणाम भी देखना पड़ता है।

 

108 की सक्रियता से बचती है मरीजों की जान। जिसका समय पर इलाज ना हो तो मरीज का बचना मुश्किल हो जाता है। लेकिन शुक्र है कि 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा है जो कोरोना साथ बाकी आपातकालीन में भी लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। नि:शुल्क प्री-हॉस्पिटल केयर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से मरीज को जल्द से जल्द नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुँचाया जाता है। ताकि अस्पताल में उस मरीज का आगे का इलाज सुचारू रूप से किया जा सके।

 

*108 एंबुलेंस सेवा की विशेषता*
जीवनरक्षा हेतु इस आपातकालीन एम्बुलेंस में सभी मूलभूत उपकरण जैसे – ए ई डी मशीन, अम्बुबैग, ब्लड प्रेशर नापने हेतु उपकरण, एवं जीवन रक्षक ऑक्सीजन प्रदान करने की उपयुक्त व्यवस्था है। साथ ही आपातकालीन दवाईयां भी उपलब्ध है जिनका उपयोग प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन (ई ऍम टी ) द्वारा किया जाता है।