ताजातरीनराजस्थान

अलंकार एग्ज़ीबिशन का पोस्टर विमोचन संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आगामी अलंकार एग्ज़ीबिशन का पोस्टर विमोचन आज समारोहपूर्वक किया गया। यह एग्ज़ीबिशन 28 एवं 29 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक गणगौर होटल में आयोजित होगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बूंदी की सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल, प्रांत प्रभारी (लघु उद्योग) सुश्री सुनीता शर्मा, केंद्रीय महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल, जयपुर प्रांत लघु उद्योग भारती से श्री श्रवण जी, चित्तौड़ इकाई सह सचिव श्री यश लढा तथा आरोग्य भारती प्रांत टोली सदस्य श्रीमती इंद्रा शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति की सदस्याएँ श्वेता भंडारी, ख्याति भंडारी एवं कुलजीत कौर अनुकृति विजय, सोनल नुवाल, कविता नुवाल एवं अंशुल जैन विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
एग्ज़ीबिशन में साड़ी, सूट, ट्रेंडी आउटफिट्स, ज्वेलरी, एक्सेसरीज़, फुटवियर, फूड आइटम्स, होम डेकोर, गिफ्टिंग, क्रिएटिव सप्लाइज, स्किन केयर और अनेक आकर्षक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। एग्जिबीशन में  कोटा, झालावाड़, जयपुर, चित्तौड़, बारा इत्यादि जगह से लघु उद्यमी आयेंगे