राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध की शपथ आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा मद्य निषेध की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित शपथ कार्यक्रम के दौरान एक जुट होकर नशामुक्त भारत अभियान के तहत श्योपुर जिले को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली गई तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, तहसीलदार श्रीमती अमिता तोमर, श्रीमती प्रेमलता पाल, अर्जुन सिंह भदौरिया सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।