राजस्थान

जिले में आज होगा लगभग 2800 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण About 2800 metric tonnes of urea will be distributed in the district

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी काश्तकारों को समान मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को यूरिया के सुव्यवस्थित वितरण को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बैठक लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले में आज होगा लगभग 2800 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण About 2800 metric tonnes of urea will be distributed in the district

बैठक में उपनिदेशक कृषि विस्तार रतनलाल मीणा ने बताया कि जिले जिले में अब तक 9 हजार 300 मेट्रिक टन यूरिया वितरित हो चुका है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में 66 जीएसएस एवं निजी उर्वकर विक्रेताओं के माध्यम से लगभग 2800 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा, इसके लिए सभी सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक किसान को राशन कार्ड में एंट्री करके दो बैग यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। जैसे जैसे खाद की उपलब्धता हो रही है, उसी के अनुरूप किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को जिलेभर में सुचारू रूप से खाद का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब 200 मेट्रिक टन यूरिया निजी फर्मों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नैनवां उपखण्ड क्षेत्र की 26 सहकारी समितियों में 962.55 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा। में केवीएसएस बांसी डीपो में 100.80 मेट्रिक टन, ग्राम सेवा सहकारी समिति बांसी में 79.2 मेट्रिक टन, खजूरी, 25.20 मेट्रिक टन, तलवास में 25.20 मेट्रिक टन, पीपल्या में 50.40 मेट्रिक टन, आंतरदा में 20.25 मेट्रिक टन, गुढादेवजी में 25.20 मेट्रिक टन, मोडसा में 25.20 मेट्रिक टन, देई में 67.50 मेट्रिक टन, गुढासदावर्तिया में 40.50 मेट्रिक टन, सहण में 25.20 मेट्रिक टन, भजनेरी में 25.30 मेट्रिक टन, जरखोदा में में 50.40 मेट्रिक टन, करवर में 20.25 मेट्रिक टन, खानपुरा में 45 मेट्रिक टन, बाछोला में 20.25 मेट्रिक टन, कैथूदा में 25.50 मेट्रिक टन, बालापुरा में 25.20 मेट्रिक टन, बामनगांव में 45 मेट्रिक टन, रजलावता में 25.20 मेट्रिक टन, खासपुरिया में 50.40 मेट्रिक टन, माणी में 25.20 मेट्रिक टन, सीसोला में 25.20 मेट्रिक टन, समिधि में 45 मेट्रिक टन, दुगारी में 25.20 मेट्रिक टन, जजावर में 25.20 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया जाएगा।

इसी तरह हिण्डोली उपखण्ड क्षेत्र की 20 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 693.90 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जाएगा। इनमें ग्राम सेवा सहकारी समिति धोवडा में 25.20 मेट्रिक टन, भवानीपुरा में 45 मेट्रिक टन, धनावा में 25.20 मेट्रिक टन, दबलाना में 25.20 मेट्रिक टन, गोठडा में 25.20 मेट्रिक टन, आकोदा में 25.20 मेट्रिक टन, सींता में 25.20 मेट्रिक टन, हिण्डोली केवीएसएस में 45 मेट्रिक टन, ओवण में 25.20 मेट्रिक टन, बसोली में 50.40 मेट्रिक टन, खीण्या में 25.20 मेट्रिक टन, खेरखटा में 25.20 मेट्रिक टन, बडानयागांव में 100.80 मेट्रिक टन, हिण्डोली में 45 मेट्रिक टन, गुढाबांध में 20.25 मेट्रिक टन, मांगली माताजी में 25.20 मेट्रिक टन, बडौदिया में 45 मेट्रिक टन, गुढागोकुलपुरा में 20.25 मेट्रिक टन, थाना में 45 मेट्रिक टन, सहसपुरिया में 25.20 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया जाएगा।

इसी केशवरायपाटन उपखण्ड की 16 जीएएस में 725.85 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया जाएगा। इसके तहत केवीएसएस केशवरायपाटन में 45.50 मेट्रिक टन, जलोदा में 20.25, रडी में 20.25, अरनेठा में 20.25 मेट्रिक टन, केवीएसएस डीपो काप्रेन में 90 मेट्रिक टन, हिंगोनिया में 20.25 मेट्रिक टन, घाट का बराना में 25.20 मेट्रिक टन, आजंदा में 40.50 मेट्रिक टन, सारसला में 20.25 मेट्रिक टन, केसीएसएस डीपो लाखेरी में 135 मेट्रिक टन, केवीएसएस डीपा सुमेरगंजमण्डी में 157.50 मेट्रिक टन, पापडी में 25.20 मेट्रिक टन, खरायता में 20.25 मेट्रिक टन, लबान में 20.25 मेट्रिक टन, झालीजी बराना में 25.20 मेट्रिक टन तथा मोहनपुरा में 45 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया जाएगा। इसी तरह बूंदी उपखण्ड की 4 जीएसएस में 216.45 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया जाएगा। इसके तहत केवीएसएस बूंदी में 100.8 मेट्रिक टन, खटकड में 20.25 मेट्रिक टन, मंगाल में 25.2 मेट्रिक टन तथा कुवांरती में 70.2 मेट्रिक टन यूरिया वितरित होगा।

दो उर्वरक विक्रेताओं के लाईसेंस निलंबित

उर्वरक फर्म द्वारा सूची नहीं लगाने व नियमित रूप से मासिक रिपोर्ट नहीं भेजने, यूरिया विक्रय परिसर पर आने…