मध्य प्रदेशक्राइम

जुआ खेलते 9 जुआरी किये गिरफ्तार, 16 बाइक 9 मोबाइल बरामद, 2 लाख से अधिक नगदी जब्त

लॉकडाउन कफ्र्यू में जुआ खेलते 9 जुआरी किये गिरफ्तार, 16 बाइक 9 मोबाइल बरामद, 2 लाख से अधिक नगदी जब्त

-ग्राम कुरथरा बीहड़ सिमराव का हार मेंं चोरी छिपे चल रहा था जुआ, पुलिस देखकर बाइक छोड़कर भागे जुआरी

भिण्ड.ShahikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लॉकडाउन मेंं देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा सिमराव हार के बीहड में जुआ खेला जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए 9 जुआरियों को पकडने में सफलता हासिल हुई और कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने दो तास की गड्डी सहित 2 लाख 4 हजार 20 रुपये नगदी जब्त की, इसके साथ ही पुलिस को 16 बाइक व 9 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बुधवार दोपहर कुछ लोग ग्राम कुरथरा गांव में घर के पीछे खेत में जुए का फड लगाए बैठे हुए है डीएसपी कुशवाह ने तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे, तभी वहां पर कुछ लोग जो पुलिस को देखकर भागने में सफल हुए कुछ की पुलिस बल द्वारा घेराबदी कर 9 जुआरियों को दबोच लिया और कुछ जुआरी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गई और बाइक मौके पर ही रह गई जिन्हें पुलिस लोडिंग वाहन से लेकर थाने आई। पुलिस ने जब जुआरियों से उनके नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपसिंह पिता बहादुर सिंह निवासी गोविंद नगर, दीपेंद्र कुशवाह, हीरा सिंह निवासी रेखा नगर भिंड राकेश पिता रामसेवक कुशवाह बी ब्लॉक, भीकम पिता रामचरण निवासी सिमरा, सोनू शर्मा पिता रामजीलीला सरोज नगर,  सलमान पिता किरणभाई गोल मार्केट, सचिन यादव पिता गजेंद्र सिंह निवासी बीटीआई, इसरार पिता पीरबख्श निवासी भिण्ड का होना बताया। पुलिस ने उक्त जुआरियों से दो ताश की गड्डी और दो लाख 4 हजार 20 रुपये जब्त, 16 मोटरसाइकिल सहित 9 मोबाइल बरामद किये हैं। उपरोक्त कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह, पुलिस  थाने के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रहीं है।

इनका कहना है:

ग्राम कुरथरा के बीहड में जुआ खिल रहा था सूचना मिलते ही कार्रवाही की गई 9 जुआरी, 16 बाइक सहित मोबाइल व नगदी जब्त की गई है।

-ध्यानेन्द्र यादव, थाना प्रभारी, थाना देहात