मध्य प्रदेशश्योपुरस्वास्थ्य

जिला अस्पताल सहित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर मनाया गया विश्व हृदय दिवस

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विश्व हद्य दिवस पर जिला अस्पताल श्योपुर में हद्य रोगियों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर हद्य रोग के प्रति जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिला अस्पताल मे विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पर डॉ0 विष्णु गर्ग, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, एवं डॉ0 विशेष प्रताप, डॉ0 नितिश मुदगल विशेषज्ञ द्वारा 387 रोगियों की जांच, परामर्श कर उपचार दिया गया। जांच में एक मरीज कैंसर का चिन्हित किया गया। साथ ही परामर्श के रूप में बताया गया, कि स्वस्थ हृदय दीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन का आधार है। हृदय संबंधी बीमारियांे से बचने के लिए नियमित व्यायाम करने की सलाह दी गई। शराब, तम्बाकू का सेवन व धुम्रपान नही करनें के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही अपने वजन को सन्तुलित रखने के लिए चिकनाईयुक्त खाद्य पदार्थो के सेवन से बचने की सलाह दी गई। जागरूकता के दौरान बताया गया कि सीने में दर्द, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, शरीर के किसी अंग का हिस्सा कमजारे होने पर तुरन्त चिकित्सकों से परामर्श एवं जांच कराया जाये।