TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेश

 कांग्रेस ने मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना के विधानसभा उम्मीदवारों की सूची  जारी की  Congress released the list of assembly candidates of Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana.

नई दिल्ली.Desk / @www.rubarunews.com >> भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने आज नवरात्रि के दिन 144 उम्मीदवारों की पहली  सूची  जारी कर दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस के विक्रम मस्ताल चौनौती देंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  को छिंदवाड़ा से टिकिट  दिया है वहीं इंदौर 1 से  भारतीय जनता पार्टी के  प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला  को मैदान में उतरा है। इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर 4  से राजा मधवानी  को उम्मीदवार बनाया गया है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविन्द सिंह लहर से चुनावी मैदान में होंगे.

 कांग्रेस ने मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना के विधानसभा उम्मीदवारों की सूची  जारी की  Congress released the list of assembly candidates of Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana.

छत्तीसगढ़ की लिस्ट भी जारी 

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनावी मैदान में होंगे। वहीं  उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपनी पारंपरिक सीट अंबिकापुर से उम्मीदवार होंगे। दुर्ग ग्रामीण से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया गया है

तेलगांना से 50  उम्मीदवारों की सूची जारी

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। राज्य की विधानसभा में 119 सीटें हैं। कांग्रेस ने 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। तेलंगाना कांग्रेस की पहली सूची में शीर्ष नेताओं को टिकट दिया गया है।

ए रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। वहीं, एन उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को नलगोंडा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। शेष 64 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में तय किए जाएंगे और जल्द ही घोषणा की जाएगी।