मध्य प्रदेश

3 सितंबर से इटावा झांसी लिंक एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन

डबरा.RamjisharanRai/ @www.rubarunewsworld.com>> उत्तर मध्य रेलवे जेईई मेंस नीट एनडीए एवं अन्य छात्रों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे द्वारा पांच ट्रेनों का संचालन 3 September से शुरू..। यह सुविधा रेलवे पांच ट्रेनों को जलाकर 3 सितंबर से 30 सितंबर तक 28 फेरी लगाएंगे..।
इस श्रंखला में इटावा झांसी स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है जो ग्वालियर डबरा दतिया झांसी आदि स्टेशनों पर पहले की तरह ठहरा रखा गया है..।
इस दिन में भी लोगों को यात्रा करने के लिए पहले रिजर्वेशन करवाना होगा और covid-19 के नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा।