गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत पीएचसी का किया निरीक्षण मिला एनक्यूएस सर्टिफिकेट
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत बूंदी जिले कि आठवीं व नवी पीएचसी ने एनक्यूएस सर्टिफेक्ट प्राप्त किया है। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र , माटुंदा, झाली जी का बराना का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की राष्ट्रीय स्तरीय टीम दुवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माटूदा, जेके बरना,का NQS के तहत दिनाक 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर को निरीक्षण किया गया था।जिसमें संस्था के छ डिपार्टमेंट का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरक्षण किया गया था !मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस एसेसमेंट मै जो संस्था 70% अंक प्राप्त कर लेती है तो आगामी 3 साल तक तीन लाख रुपए प्रत्येक साल उस संस्था को मिलते हैं जिसमें 25 परसेंट स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 परसेंट संस्थान का कायाकल्प करने में काम आता हैं ।जिले मै अभी के निरिक्षण में दोनो पीएचसी को भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।उन्होंने बताया की अब तक जिले की 9 संस्थाओं को यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है जिस में बासी,रानीपुरा, नमाना, बड़ा नयागांव, गंभीरा, पेच की बावड़ी गुड़ा नाथावत, भी सम्मिलित है
जिला स्तरीय अधिकारी सीएमएचओ , डॉ ओ पी सामर के मार्गदर्शन मै जिले ने यह उपलब्धि हासिल की!, एडिशनल सीएमएचओ डॉक्टर महेंद्र त्रिपाठी, डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर कमलेश शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर राजीव कुमार वर्मा। जिला स्तरीय क्वालिटी टीम में, शोभित गहलोत, जितेंद्र असोलिया, श्याम लाल सोनी द्वारा जिले की इस उपलब्धि मै सहयोग किया गया।