ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

रिसर्च प्रॉब्लम को पहचानने व रिसर्च पब्लिकेशन को पढ़कर शोध के प्रति रुचि पैदा करें

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी व जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा के संयुक्त तत्वावधान में शोध के क्षेत्र में अवसरों पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार शुभारंभ प्राचार्य डॉ. फातिमा सुल्ताना एवं प्राचार्य बून्दी डॉ. ओपी शर्मा ने किया। संयोजक डॉ विजया देवड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रोफेसर मनु सिकरवार ने वक्ताओं का परिचय करवाया। पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फेलो, टेक्निकल यूनिवर्सिटी डेनमार्क डॉ. आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर के दौरान ही उद्देश्य निर्धारित करना चाहिए व उसके पश्चात शोध के विभिन्न क्षेत्रों जैसे उद्योगों, शोध केन्द्रों, संस्थानों , सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साइंटिस्ट व रिसर्चर, इंस्टिट्यूट फ़ॉर मटेरियल रिसर्च एंड टेस्टिंग जर्मनी ने गूगल स्कॉलर, कम्युनिकेशन स्किल्स,तकनीक सीखने, इंटर्नशिप करने, रिसर्च प्रॉब्लम को पहचानने व रिसर्च पब्लिकेशन को रोजाना पढ़कर शोध के प्रति अपनी रुचि पैदा करने, किसीअच्छे शोध संस्थान में जाने से पहले अपनी शोध रूपरेखा के बारे में लिखने के तरीकों को विस्तारपूर्वक बताया। अगले वक्ता रिसर्च फैलो, साउथर्न फेडरल यूनिवर्सिटी, रूस, डॉ पल्लवी सक्सेना ने राजकीय महाविद्यालय बूंदी से एमएससी बॉटनी से किया तथा उन्होंने अपने करियर प्रगति के बारे में बताया और विद्यार्थियों को शोध की ओर रुचि पैदा कर अच्छे संस्थानों से रिसर्च करने व लगातार सीखने के बारे में बताया। साथ ही विदेशों में पीएचडी में प्रवेश के बारे में रिसर्च संस्थानों जैसे सीएसआईआर, आईआईटी इत्यादि की वेबसाइट को लगातार सर्च करते रहना चाहिए।
विजिटिंग रिसर्चर, पीएसल यूनिवर्सिटी पेरिस, प्रोफेसर मनु सिकरवार ने इंटर्नशिप करने हेतु आईआईटी जोधपुर, बिट्स पिलानी जैसे संस्थानों, केंद्र व राज्य सरकारों की विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर्स हेतु विभिन्न योजनाओं जैसे कार्य प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सभी वक्ताओं से प्रश्न पूछे। वेबिनार में 200 से अधिक विद्यार्थियों, शोधार्थियों व संकाय सदस्यों ने भाग लिया। वेबिनार का संचालन संयोजक डॉ विजय देवड़ा तथा धन्यवाद समन्वयक डॉ दिलीप कुमार राठौड़ ने दिया।