राजस्थान

108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का होगा आयोजन 108 Kundiya Shriram Mahayagya will be organized

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बूंदी जिले में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयेजन श्री वाघेश्वर बालाजी बूंदी के तत्वाधान में आयोजित होगा। विश्व शांति, सद्भावना, जनकल्याण एवं सुख समृद्धि की कामना से होने वाले इस महायज्ञ की रूपरेखा की तैयारियों को लेकर बुधवार को संत समागम में साधु संतों से विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान श्रीश्री 108 भगवान दास जी महाराज वृंदावन वालों, श्री श्री 108 राम लखन दास जी महाराज सहित एक दर्जन संतों ने महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का होगा आयोजन 108 Kundiya Shriram Mahayagya will be organized

बागेश्वर धाम बूंदी की अध्यक्ष सोनल मोरलिया ने बताया कि बूंदी जिले में पहली बार आयोजित होने वाले यह 108 कुंडीय महायज्ञ 23 नवंबर 2023 को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा, जिसका समापन 27 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ होगा। इस दौरान कमल दास जी, गिर्राज दास जी, कौशल किशोर दास जी, श्रवण दास जी, देवादास जी, सीताराम दास जी, राम दास जी , मंगल पूरी जी, ओम जी बाबा सहित कहीं संत मौजूद रहे। इस मौके पर सभी साधु संतो के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ भी आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की सभी महिला पुरुष मौजूद रहे।