राजस्थानशिक्षा

करजुना कें छात्र छात्राओं को दी बाल श्रम की जानकारी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करजुना में छात्र छात्राओं को “बच्चो की न्याय तक पहुंच कार्यक्रम “ के तहत बाल श्रम की जानकारी दी गई। ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर कृष्णा शर्मा ने बच्चो को बाल श्रम को परिभाषित करते हुए बताया की 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कारखाने, मिस्त्री दुकान, हाली रखना, डाबा, रेस्टोरेंट, फैक्ट्री, ईटो के भट्टे, लाख की चूड़ी बनाने आदि स्थान पर बच्चो से काम करवाना कानूनन अपराध है, जिससे बालक की शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक अधिकारों का हनन होता है। इन्होंने बच्चो को समझाते हुए बताया कि सभी रोजाना विद्यालय पढ़ने आए और जब भी आपको कोई भी अनजान व्यक्ति कुछ खाने जेसे चॉकलेट, उपहार, खिलौने प्रसाद दे तो आप नही लें। इस दौरान चाइल्ड लाइन काउन्सलर अर्चना मीना ने आपातकालीन सेवा चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी देते हुए कहा कि आप जब भी मुसीबत में हो या किसी भी बालक ,बालिका मुसीबत में दिखे तो आप उसकी मदद करे। चाइल्ड लाइन में कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता है। आपको कोई भी बच्चा अकेला ,बाल श्रम, बाल विवाह, शिक्षा से वंचित बच्चे, भिक्षावृत्ति, बाल शोषण , नशे में लिप्त बच्चे दिखाई दे आप उसकी मदद करे। इस कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विधालय करजुना के प्रधानाध्यापक और अध्यापक मौजूद रहे।