आम मुद्देराजस्थान

सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए करें अपना काम-जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया है कि जिले में एहतियाती कदम और सख्त कर दिए गए हैं। सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आवाजाही पर पूर्ण सख्ती कर दी गई है ऐसे में बूंदी के नागरिकों से अपील है कि वे लॉक डाउन की पालना करते हुए स्वयं और परिवारके स्वास्थ्य की खातिर घर में रहे और अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति विशेष सावधानी बरतें
उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं आया है। चार व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा की इस दौर में बेहद सावधान रहने की जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क या मुंह पर कपड़ा ढककर निकले। बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखें। साथ ही बार बार साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर लगाने का पूरा ध्यान रखा जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस के बेहतर समन्वय से सभी स्थितियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। आमजन को लॉक डाउन के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना आए तथा कोई भी भूख से परेशान ना रहे इसके सुनियोजित प्रबंध किए जा रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए उपक्रम प्रतिष्ठान खुले रखे जा रहे हैं यहां काम करने वालों से अपील है कि वे सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए ही अपना काम करें