आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सामाजिक संस्थाओं का संयुक्त प्रयास जारी कोरोना पर विजय हेतु

दतिया @ rubarunewscom कोराना महामारी के संक्रमण से बचाव  हेतु प्रयास जारी उक्त उद्गार  डॉ भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव मार्गदर्शन में संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व जिला बाल अधिकार मंच एवं मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जागरूकता अभियान में कहे। उक्त अभियान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री दिनेश खटीक व जिला आयुष अधिकारी डॉ. ए.के. खरे के निर्देशन में समुदाय को कोरोना महामारी से बचाव हेतु चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया व सामाजिक संस्थाओं (स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, जवाहरलाल नेहरू युवा मण्डल, प्रस्फुटन समिति, नव सहभागी संस्था, जिला बाल अधिकार मंच व मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान) के संयुक्त तत्वावधान में शहर में वार्ड क्र. 21 व 24 पुराने महल के नीचे, पुरानी जेल के पास घर-घर जाकर 09 सदस्यीय दल द्वारा समुदाय को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी दवा का वितरण कराया।
उक्त दल का नेतृत्व डॉ भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी, आयुष विंग जिला चिकित्सालय दतिया व रामजीशरण राय जिला एमजीसीए/ संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने किया।

उक्त समुदाय जागरूकता व दवा वितरण में पंचकर्म सहायक राजीवकुमार सेंन व शशि अहिरवार आयुष विंग का सराहनीय योगदान रहा। कोरोना मुक्ति हेतु संचालित अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश खटीक के निर्देशन में पीएलव्ही दल के रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक कुमार शाक्य, पीयूष राय, बलवीर पाँचाल व शैलेन्द्र सविता द्वारा सामुदायिक जागरूकता हेतु में घर-घर जाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने, लॉक डाउन का पालन करने, मॉस्क व सेनेटाइजर का उपयोग कर के व हाथों को नियमित साबुन से धोने की समझाइस दी। उपस्थित लोगों के हाथ सेनेटाइज करवाये।

पीएलव्ही दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आवश्यक परामर्श किया, हाथ सेनेटाइज करवाये साथ ही हितग्राहियों के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा को समाधान किया। कोरोना के संघर्ष को जीतने के लिए बचाव के विभिन्न तरीके बताते हुए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की। उक्त जानकारी पीएलव्ही सरदार सिंह गुर्जर ने दी।