मध्य प्रदेश

श्योपुर में सब्जी विक्रेता ,एक महिला और कुवैत से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> श्योपुर में अनलॉक के बाद और बढ़ रहा है कोरोना covid19 का कहर कल रात जिला अस्पताल से आय 60 सैंपल में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज जिसमे से 2 श्योपुर निवासी जिनमे एक कुवैत से लौटे युवक और 48 वर्षीय न्यायालय बाबू की पत्नी शामिल है, एवं एक कराहल निवासी सब्जी विक्रेता बताये जा रहे है। बता दे की 14 लोगो को कुवैत से लौटने के बाद quarantine किया गया था जिनमे 36 वर्षीय युवक मिला करीना संक्रमित , अभी तक श्योपुर 46 containment जोन बनाये जा चुके है निबमे सिर्फ 11 एक्टिव containment जोन ही रह गए है । आज दिनाक 9 जुलाई तक कुल संक्रमित की संख्या हुई 96 जिनमे 2 मरीजों की मृत्यु के बाद 68 मरीज पूर्ण सुवस्थ हो चुके है एवं एक्टिव कैसेस की संख्या हई , 26 । जिले अस्पताल द्वारा भेजी गई जांच की संख्या भी हुई 2495 जिनमे अब तक 2114 लोग नेगटिव आ चुके है।
देश की बात की जाए तो अब तक 7,69,052 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है, जिनमे 2,71,254 ही एक्टिव केसेस है जहाँ देश मे कुछ इलाकों म3 हालात सुधार की और है वहीं मध्य प्रदेश में कुल मरीजो की संख्या 16,036 हो गई है जिनमे 3420 एक्टिव केस बचे है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com