निर्भीक होकर करें मतदान – कलेक्टर Vote boldly – Collector
मुरैना.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान का प्रतिशत हो। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भ्रमण के समय ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि सभी निर्भीक होकर मतदान करें किसी के दबाव में आकर मतदान न करें। अगर कोई डराये धमकाये तो आपको एक विश्वास-पत्र दिया जा रहा हैं जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर, संबंधित एसडीओपी, संबंधित तहसीलदार और संबंधित थाना प्रभारी के नम्बर लिखे हुए हैं। कोई व्यक्ति उन नम्बरों पर फोन करता है तो उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा और विधिन 10-15 मिनट के अन्दर आपको सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी। यह बात अधिकारी द्वय ने पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम तिन्दोखर, चिन्नौनी में ग्रामीणों के पास बैठकर चौपाल लगाकर दी गई। भ्रमण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढपाले, जनपद सीईओ पहाडगढ़ मौजूद थे।
निर्भीक होकर करें मतदान – कलेक्टर Vote boldly – Collector
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सर्वप्रथम ग्राम तिन्दोखर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है, मतदान जरूर करें। अगर कोई मतदान करने से रोकता है या डराता धमकाता है, तो विश्वास पत्र का सहारा लेकर संबंधित नम्बर पर तत्काल कॉल करें। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया, आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिये। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिन्नोनी पहुंचकर मतदान केन्द्र क्रमांक 10 एवं 11 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें शीघ्र पूर्ण करें, मतदान के दिन का इंतजार नहीं करें। मुझे मतदान के दिन से पहले ही मतदान केन्द्रों की व्यवस्थायें अपडेट दिखनी चाहिये। अधिकारी द्वय ने ग्राम चिन्नोनी पर लगी एसएसटी टीम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सभी कर्मचारी मौजूद पाये गये। कलेक्टर ने टीम के कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिये, चुनाव कार्य में कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण निर्वहन करें, तभी चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सकेंगे।