मध्य प्रदेशराजनीति

व्यापारी धैर्य बनाए रखें, शिवराज सरकार खड़ी हैं आपके साथ: नरेंद्र कुशवाह

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने जिला प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा हैं कि व्यापारियों ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है, अगर उनको यह कार्रवाई करना ही थी तो पहले उनको सूचना या नोटिस के माध्यम से अवगत करा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने कार्रवाई कर तोडफ़ोड़ प्रारंभ कर दी, जिससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और प्रशासन को यह करना चाहिए था कि जब कोई भी कार्रवाई होती है तो पहले सम्मानित व्यक्ति को सूचना देना अनिवार्य है और उसका नोटिस में निर्धारित समय भी रहता है कि इतने समय में आप अपने अतिक्रमण को हटा लें तब बात समझ में आती है लेकिन बिना सूचना के कार्रवाई करना यह उचित नहीं है और पुलिस द्वारा व्यापारियों को जबरदस्ती पीटना और घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व विधायक नरेन्द्र कुशवाह ने कहा कि भिण्ड के किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अगर प्रशासन को स्वच्छता अभियान की इतनी चिंता थी तो शहर में गली और मौहल्ले, मुख्य मार्ग खुदवा दिए गए हैं, पहले इन सडक़ों का निर्माण कार्य कराना चाहिए था, तब स्वस्च्छता की बात करना चाहिए थी। आज पुलिस और प्रशासन को इतने दिनों बाद कैसे भिण्ड की स्वच्छता की याद आई, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने के लिए स्वच्छता का ढोंग रचाने निकल पड़े है। पूर्व विधायक कुशवाह ने पुलिस व प्रशासन से कहा हैं कि स्वच्छता अभियान चलाना हीं चाहते हैं तो पहले सडक़ों का निर्माण कराओ, चारो तरफ शहर खुदा पड़ा हैं। नाले-नालियों का पानी सडक़ों पर बह रहा हैं। उड़ती हुई धूल के कारण शहर से निकलने वाला हर व्यक्ति भारी परेशान हैं, जिससे बीमारियां भी फैलने की आशंका बनी रहती हैं। पहले ऐसी समस्याओं का निराकरण किया जाए। अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के साथ कोई भी ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व विधायक कुशवाह ने व्यापारियों को धैर्य बंधाते हुए कहा हैं कि भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। आपके साथ जो घटना घटित हुई हैं उसके बारे में मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को अवगत कराऊंगा।