क्राइममध्य प्रदेश

लक्ष्मी डेरी पर खाद्य व पुलिस विभाग की छापामार कार्रवाई

भिण्ड। शहर के महावीर गंज में लक्ष्मी डेरी पर विगत माह से नकली दूध, घी बनाने का कारोबार चल रहा था, जिसकी सूचना डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह को मिलते ही खाद्द्य विभाग की टीम सहित सिटी कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचकर 1 लाख 24 हजार रुपये नकली दूध,घी बनाने की सामग्री सहित दो टेंकर जब्त किये, इसके साथ ही 2 लाख 80 हजार रुपये नकली दूध मौके पर अधिकारियों ने नष्ट कराया। पुलिस व खाद्य विभाग टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेयरी से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।

खाद्य विभाग अधिकारी रीना बंसल ने बताया सूचना मिली थी कि महावीर गंज में लक्ष्मी डेरी पर विगत माह से नगदी, दूध, घी बनाने का कारोबार चल रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग व खाद्य विभाग ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए गोदाम से 145 बैग मिल्क पाउडर, दूसरे गोदाम पर ताला लगा था जिसका ताला तोडकर तलाशी ली गई तो उसमें 81 बैग मिल्क पाउडर, 25 टीन पाम आयल सहित 22 टीन वनस्पति घी की जब्त की। पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने मौके से लगभग 1 लाख 24 हजार 600 रुपये सामग्री जब्ती की वहीं मौके पर टीम ने नकली सामान भी नष्ट कराया। इस मौके पर कार्रवाई के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आनंद राय, एसडीएम उदयसिंह सिकरवार, शहर थाना प्रभारी उदयभानसिंह, तहसीलदार अशोक गोबडिया, खाद्य अधिकारी रीना बंसल, बृजेश शिरोमडी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।