राजस्थानस्वास्थ्य

मासिक धर्म है तो सृष्टि की रचना का सुख है : डॉ. निधि प्रजापति

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर सोसाइटी हस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट और वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड के द्वारा मासिक धर्म पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. निधि प्रजापति की द्वारा दशांश सोशल हेल्पलाइन के फेसबुक पेज पर मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर लाइव सेशन आयोजित किया गया जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगो के बीच इस विषय की जानकारी दी जा सके इस दौरान मासिक धर्म क्या है , क्यों होता है ? इसकी महत्ता क्या है ? इसके कितने चरण होते है ? इसके आभाव में किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ? समाज में क्या क्या गलत धारणाएं फैली हुई है महीने के उन दिनों में कैसे स्वास्थ्य रहा जा सकता है, क्या खाना चाहिए जैसे बिन्दुओं पर चर्चा की गई | सेमिनार में मासिक धर्म की महत्ता के बारे बताते हुए बताया गया की कैसे स्वास्थ्य मासिक धर्म के आधार पर ही कोई भी महिला माँ बन सकती हिया इसलिए इसके इश्वर का वरदान समझना चाहिए न की कोई बीमारी या अभिश्राप | इसके साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उमा हाडा और वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड की राष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्यक्ष शोभा कँवर ने बालिकाओं के बीच जाकर इस विषय की विस्तृत जानकारी प्रदान की | उन्होंने बालिकाओं को मासिक धर्म को कोई बीमारी न समझे या उसे बुरी दृष्टि से न देखने की सलाह दी गई और सभी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन उनकी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए वितरित किये गए | इस अवसर पर सभी उपस्थित बालिकाओं और शिक्षकों ने यूनिसेफ के रेड डॉट चैलेंज को भी स्वीकारतें हुए अपने हाथों पर लाल निशान बनाते हुए समाज से मासिक धर्म से जुडी भ्रांतियां, अन्धविश्वास को दूर करने का प्राण शपथ लेते हुए किया | बालिकाओं ने शोभा कँवर और उमा हाडा के नेतृत्व में शपथ ली की वे अब से मासिक धर्म को बीमारी या परेशानी नहीं समझेगी न इसके आधार पर कोई भेद-भाव करेंगी और न होने देंगी साथ ही अपने आसपास की महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करेंगी |