ताजातरीन

पक्षियों के बिना स्वच्छ पर्यावरण का कल्पना बेमानी होगी ……

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पक्षियों के बिना स्वच्छ पर्यावरण का कल्पना बेमानी होगी। ऐसा बोरखण्डी स्कूल के प्रधानाध्यापक भारतभूषण ने पक्षियों की सेवार्थ परिण्ड़ा बाँधते हुए कहा। इन्होंने बेजुबान पंछियों को पर्यावरण का अग्रदूत बताते हुए सभी से घर घर में परिण्ड़े बाँधने का आह्वान किया।
“सेव बर्ड्स अभियान” के तहत उमंग संस्थान द्वारा बोरखण्डी, जवाहरनगर, बामनगाँव क्षेत्र मे मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का क्रम लगातार जारी रहा।
बोरखण्डी में प्रधानाध्यापक भारतभूषण , जवाहर नगर में प्रधानाध्यापक वेणीशंकर साहू और बामनगाँव में आदित्य साहू के नेतृत्व मे बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्ड़े लगा कर वितरित भी किए गए।
उमंग संस्थान से जुडे लोकेश जैन ने “सेव बर्ड्स” अभियान के जानकारी देते हुए सभी से पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने की अपील की और सभी कार्मिकों को बेजुबान पक्षियों की सेवा का संकल्प भी दिलवाया।
इस अवसर पर नारायण बैरागी, ममता यादव, जितेंद्र गौतम, विक्रम सिंह और महावीर बैरवा उपस्थित रहे।