आम मुद्देताजातरीन

पतंजलि ने ईजाद की कोरोना की दवाई

श्योपुर.www.rubarunews.com पतंजलि ने ईजाद की कोरोना की दवाई, कॉन्फ्रेंस कर कि देश को जानकारी पूरे विश्व मे वैष्विक महामारी corona को मात देने के लिए कई देश इसकी दवाई खोजने में लगे हुए है, भारत की कुछ दवाई बनाने वाली कंपनी भी इसकी दवाई बनाने में लगे हुए है , वहीँ विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करी , की पतंजलि ने covid19 कोरोना वायरस से लडने के लिए आयुर्वेदिक तरीक़े से इसकी औषधि बना ली है , इस कॉन्फ्रेंस में उन्होने बताया कि उनकी कंपनी पतंजलि ने आयुर्वेदिक माध्यमों से कोरोना वायरस की दवाई तैयार कर ली है. पतंजलि द्वारा कोरोना वायरस की दवाई कल लॉन्च की जाएगी एवं 7 दिन में यह दवाई पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध करा दी जाएगी इस दवाई को कोरोनिल नाम दिया गया है।
योगगुरु रामदेव ने कहा कि इसके उपयोग से सात दिन में सौ फीसदी लोग ठीक हो गए, हमने पूरी रिसर्च के साथ इस दवाई को तैयार किया है. स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले रामदेव और उनके साथी आचार्य बालकृष्ण ने औषधि की विशेषता बताते हुए कहा कि या दवाई को बनाने में सिर्फ देशी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है. साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया इसके साथ ही उन्हीने ट्वीट के माध्यम से research certificate भी देश के सामने रखा , एवं पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया है. दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है. Corona के कारण कई लोग अपनी जान गांव चुके है, और लाखों लोग इससे प्रवाभित हुए ह इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए औषधि का आना सबके लिए एक उम्मीद की तरह होगा । परंतु आयुष मंत्रालय द्वारा किसी तरह की पुष्टि दवाइयों को लेकर नही की गई है, और ना ही इन दवाइयों का प्रचार पर किसी तरह की बात कही गई है।