आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराज्य

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

दतिया @rubarunews.com>>>>>>   नगरीय निकाय एंव त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 को सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी संजय कुमार द्वारा आदेश जारी कर विभिन्न कार्यो के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

 

कलेक्टर ने जिन्हें नोडल अधिकारी बनाया है उनमें एडीएम सुजान सिंह रावत मो.नं. 9098797967 को कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन, मतदान दलों का गठन संबंधी कार्य, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हीरेन्द्र कुशवाह मो.नं. 9407212365 को शिकायतों की माॅनीटरिंग एवं समय सीमा में निराकरण करना संबंधी कार्य, जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर मो.नं. 9993635444 को प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन, सेन्स संबंधी कार्य, प्रभारी जिला योजना अधिकारी एसएस सिसौदिया 9826733118 को सांख्यिकीय आंकड़ों का प्रबंधन संबंधी कार्य, लेखा अधिकारी जिला पंचायत दतिया आशीष जैन मो.नं. 9225364450 को व्यय लेखा संबंधी कार्य, उप संचालक जनसम्पर्क अनूप सिंह भारतीय मो.नं. 7772082758 को मीडिया मैनेजमेन्ट संबंधी कार्य सौंपा गया है।

 

इसी प्रकार जिला कोषालय अधिकारी शिवचरन श्रीवास्तव मो.नं. 9826220046 को मतपत्रों का प्रबंधन संबंधी कार्य, जिला पेंशन अधिकारी विजय कुमार गर्ग मो.नं. 9926245722 को वित्तीय प्रबंधन एवं निगरानी मानदेय संबंधी कार्य, प्रबंधन ई-गर्वनेंश नरेन्द्र अवस्थी मो.नं. 9303704455 को कम्यूनिकेशन प्लान प्रबंधन संबंधी कार्य, अधीक्षक भू-अभिलेख शुभम मिश्रा मो.नं. 8800529148 को सामग्री प्रदाय एवं वापिसी प्रबंधन संबंधी कार्य, आरटीओ स्वाति पाठक मो.नं. 7970224897 को परिवहन प्रबंधन संबंधी कार्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पूनम मांड्रे मो.नं. 8989456166 को आईटी प्रबंधन संबंधी कार्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनीष उदैनिया मो.नं. 9685779991 को रूट चार्ट संबंधी कार्य और जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन मो.नं. 90982544122 को प्रेक्षक व्यव्स्था संबंधी कार्य सौंपा गया है।

 

 

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 23 नवम्बर से पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त

 

पंचायत राज संचालनालय म.प्र. भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पुनः 23 नवम्बर से संशोधित कार्यक्रम अनुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा आदेश जारी कर जनपद पंचायत दतिया की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

 

जारी आदेश अनुसार जिन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है उनमें ग्राम पंचायत बुधेड़ा, जनोरी, झड़िया, पठारी, रेड़ा, रिछरा, सिंधवारी, सिरोल के लिए पीसीओ अरूण पाठक, ग्राम पंचायत बसवाहा, भिटोरा, चरबरा, दरयापुर, दिसवार, दुरसड़ा, गुढ़ा, कुसौली, नदाई सासूती, सुजेड़ के लिए पीसीओ गौतम राम भगत, ग्राम पंचायत बरधुवाॅ, बसई, जैतपुरा, लखनपुर, मकड़ारी, मुड़रा, नयाखेड़ा, सांकुली, सतलोन, ठकुरपुरा, उर्दना के लिए एडीईओ जाकिर सिद्धकी, ग्राम पंचायत भदेवरा, देवरा, कामद, परासरी, रिछार, सिमरिया, तरगुवां, उनाव के लिए पीसीओ जितेन्द्र पुरोहित, ग्राम पंचायत सेरसा के लिए एडीईओ जेपी अड़जरिया, ग्राम पंचायत अकोला, चिरोली, कुम्हेड़ी, कुरेठा, लेतरा, नयागांव, सेमई के लिए पीसीओ परमाल सिंह, ग्राम पंचायत बिलौनी, गोविन्दपुर, हतलई, जिगना, खदरावनी, नौनेर, पलोथर, राजपुर, रामसागर, रिछारी, सलैयापमार, सनोरा के लिए पीसीओ पातीराम सुमन रहेंगे।

 

इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़गौर, भदूमरा, ऐरई, घूघसी, हिड़ोरा, जौन्हार, कुरथरा, रावबुजुर्ग, सिजोरा के लिए एडीईओ प्रहलाद माहौर रहेंगे। ग्राम पंचायत भासड़ाकला, भासड़ाखुर्द, बिल्हारी खुर्द, छता, गोंधारी, लमकना, सहदौरा, सनाई, सतारी के लिए उपयंत्री आशुतोष श्रीवास्तव रहेंगे। ग्राम पंचायत बहादुरपुर, बिड़निया, बीकर, बुहारा, गुलमऊ, इमिलिया करखड़ा, खिरियाघोंघू, राधापुर, सड़वारा के लिए पीसीओ रामेशचंद्र नरवरिया रहेंगे। ग्राम पंचायत बड़ेरा, बड़ोनकलां, बामरोल, बानोली, बेहरूका, गोरा, पचोखरा, सीतापुर, उपरांय के लिए पीसीओ राजकुमार अहिरवार रहेंगे।

 

ग्राम पंचायत बनवास, गरेरा, हतलव, कमरारी, कटीली, खमेरा, नुनवाहा, उदगुवां के लिए एडीईओ राजकुमार गुप्ता रहेंगे।

 

इसी प्रकार ग्राम पंचायत अगोरा, बाजनी, भागौर, चिरूला, चितुवां, डगरई, दुर्गापुर, गंधारी, करारीखुर्द, लरायटा, निचरोली, तगा के लिए पीसीओ विवेक त्रिपाठी रहेंगे। ग्राम पंचायत बरगांय, डगराकुआं, डोंगरपुर, गढ़ी, हिनौतिया, महेवा, मुरेरा, औरीना, रावरी, सिनावल के लिए पीसीओ श्यामलाल अर्गल रहेंगे। ग्राम पंचायत धवारी, गुजर्रा, इकारा, ललउआ, पठरा और राजापुर के लिए पीसीओ हरी प्रजापति नोडल अधिकारी रहेंगे।