मध्य प्रदेश

बिजली विभाग की अनदेखी- दो ट्रांसफार्मर केविल बॉक्स जलकर हुए खाक -बड़ा हादसा टला

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले की तहसील अटेर में विद्युत विभाग कार्य के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है जिससे विधुत विभाग को स्वयं क्षति हो रही है। ऐसा ही मामला एक आज सामने आया है। अटेर बस स्टैंड के समीप मोहल्ले के पास रखी डीपी पर कडिय़ा के तार साथ ही डीपी से टपकता हुआ तेल आज आग लगने का कारण बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया काफी दिनों से डीपी से तेल टपक रहा था जिसकी काफी बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यबाही करने नही आया डीपी पर पड़ी कडिय़ा की बजह से आये दिन तारो से शार्ट सर्किट बना ही रहता है लेकिन आज पास में पड़े घूरे पर शार्ट सर्किट की चिंगारी गिरी जिससे डीपी से निकलने बाले तेल के कारण तुरंत आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने काफी भीषण रूप ले लिए आग से विजली की दो डीपी केविल पास में लगा बॉक्स सब जलकर खाक हो गया आज मोहल्ले में पसरा गहरा सन्नाटा पानी पम्प भी रहेगा बंद इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी की टैंकर की विवस्था प्रसासन को करना चाहिए जिससे गर्मी के कारण ब्यक्ति पानी के संकट से निजात पा सके।