क्राइममध्य प्रदेश

ट्रॉला ने मारी बाइक में टक्कर युवक की दर्दनाक मौत-ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

भिण्ड/गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> मालनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-92 हाइवे पर एक युवक बाइक से दुकान पर राजश्री लेने के लिए गया था, इसी दौरान जब घर बापस लौट रहा था तभी ग्राम तुकेडा बाराहेड के पास एक ट्रॉला चालक ने लापरवाही से चलाकर पीछे से जोरदार टक्कर मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद चालक व क्लीनर मौके से भाग निकले। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझाया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और लगभग दो घंटे तक हाइवे पर जाम लगाये रहे। मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल पहुंचा जिसके बाद और परिजनों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई करने की बात कही। जिसके बाद परिजन शव का पीएम कराने के लिए राजी हुए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे राहुल पुत्र रामअवतार जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी तुकेड़ा कॉलोनी बाइक क्र. एच33एमएच8769 से एनएच-92 भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित तुकेड़ा गांव के पास बाराहेड की ओर दुकान पर राजश्री की पुडिया लेने के लिए गया था, जिसके बाद अपने गांव तुकेड़ा बापस आ रहा था तभी ट्रॉला यूपी 75एटी4307 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी और युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। तभी हादसे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने तो इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी सुश्री शिल्पा सिंह, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, गोहद, एंडोरी, चौराहा, मालनपुर थाने का बल सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया गया। पुलिस ने शव को गोहद अस्पताल लेकर पहुंचे और पीएम कराकर परिजनो के सुर्पुद कर दिया। ट्रॉला को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com