आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

झारखण्ड के लोसफफा फ़िल्म अवार्ड से अभिनेता डॉ. आलोक सम्मानित

दतिया @rubarunews.com झारखण्ड में आयोजित , लोकडाउन ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के मुख्यअतिथि राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित , मोटिवेशनल स्पीकर ,लेखक, निर्देशक अभिनेता डॉ. आलोक सोनी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये , लोसफफा फिल्म विशेष अवार्ड – 2020 से , फिल्म फेस्टीविल के जूरी मेम्वर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ऋषिप्रकाश मिश्रा, फिल्म अभिनेता निर्देशक संदीप मलानी, फिल्म लेखिका नन्दिता पुरी, फिल्म निर्देशक दिलीप शुक्ला, फिल्म समीक्षक दीपक दुआ के हस्ताक्षर युक्त सम्मान पत्र को फेस्टीविल डायरेक्टर सोरभ भारद्वाज ने ओनलाईन भेंट करके सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर डॉ. आलोक सोनी ने बोलते हुये कहा — आज देश के गाँव शहर में, अनेकों अनूठी प्रतिभायें छुपी हुई है जो अपने स्तर पर कम संसाधन में अच्छी शोर्ट मूवी बना रही है। लोसफफा फिल्म फेस्टीविल ने इन नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करके सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की है। मैं फेस्टीविल डायरेक्टर उत्साही युवा सौरभ भारद्वाज के, इस सार्थक प्रयास की सराहना के साथ उन्हे एक ओर फिल्म फेस्टीविल करने हेतु आग्रह करता हूँ। सफल आयोजन के लिये बधाई देता हूँ।

 

कोरोना लोकडाउन में , इस तरह के ओनलाईन फेस्टीविल से ,विश्व के सभी भागों की प्रतिभाओं को, एक मंच पर जोड़ने के नये कान्सेप्ट को ,देश के सभी फिल्मकारों ने स्वीकार किया है , फिल्म निर्देशक प्रकाश झा भी अपनी फिल्म का प्रीमियर ओनलाईन फेस्टीविल में कर रहे है । कलाकारों को उत्साह के साथ सच्चे ओर.अच्छे मन से अपने काम को करते रहना चाहिये। आलोचको की परवाह नही करना चाहिये लोसफफा फिल्म फेस्टीविल अद्वितीय प्रयास है “।

 

फेस्टीविल के सफल समापन पर फिल्म समीक्षक डॉ. कुमार विमलेंदू , फिल्म अभिनेता अशोक मेहरा ,फिल्म निर्देशक अनिल दुबे ,प्रसिद्ध पत्रकार डॉ.सौरभ आर्य ने ओनलाईन टिप्पणी करके बधाई दी । डॉ आलोक सोनी ने सभी फिल्मकारों को ओनलाईन पुरूस्कार दिलवायें। उल्लेखनीय है झारखण्ड के लोसफफा फिल्म फेस्टीविल का शुभारम्म 20 जून को किया गया था जिसमें 40 फिल्में शामिल की गई , 28 फिल्मों को जूरी ने विभिन्न केटेगरी में सम्मान हेतु चयनित किया फिल्म उम्मीद के अभिनेता सुमित शाह को बेस्ट एक्टर फिल्म -मिस्टेक कोविद 19 के डायरेक्टर सांवलियां पवार को बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड दिया गयासंचालन प्रीति रागनी ने किया।