कोरोना बचाव की जानकारी के साथ ही मास्क व दवा वितरण किया
दतिया @ rubarunews.com जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आयुष विभाग व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, आस एवं एमएचआरसी के संयुक्त प्रयास के तत्वावधान में नगरीय क्षेत्र लक्ष्मण ताल में निवासरत परिवारों को जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनजंय मिश्रा के सहयोग से मास्क, आयुष विभाग के सहयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी दवा वितरण करने के साथ ही दल में सम्मिलित पीएलव्ही व समाजसेवियों ने विश्व व्यापी महामारी कोरोना से बचाव संबंधी व्यापक जानकारी दी।
उक्त गतिविधि कोराना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री दिनेश खटीक व जिला आयुष अधिकारी डॉ. एके खरे के निर्देशन में आयोजित की गई। आयुष विभाग से डॉ. भारती बाथम, पंचकर्म सहायक राजीव सेंन व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण दांतरे ने दवा वितरित कर आवश्यक जानकारी दी।
आयोजित गतिविधि में सामुदायिक जागरूकता के तहत पीएलव्ही एस. आर. चतुर्वेदी, बलवीर पाँचाल जिला बाल अधिकार मंच, सरदार सिंह गुर्जर मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान, पीयूष राय युवा मण्डल व रामजीशरण राय जिला एमजीसीए/ संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने जरूरतमंदों को मास्क व दवा वितरण करते हुए कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए साथ ही संक्रमण से बचने हेतु बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाने, हाथों को आंख, नाक मुँह दूर रखना आदि बताया। साथ ही पीएलव्ही शैलेन्द्र सविता ने *राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर 15100* की व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त हेल्पलाइन उपयोग आवश्यकता होने पर करें।
सरदार सिंह गुर्जर व अशोक कुमार शाक्य ने उपस्थित जनों को शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने, लॉक डाउन का पालन करने, मॉस्क व सेनेटाइजर का उपयोग कर हाथों को नियमित व बार बार साबुन से धोने की समझाइस दी।
पीएलव्ही दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आवश्यक परामर्श किया, हाथ सेनेटाइज करवाये साथ ही हितग्राहियों के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा को समाधान किया। कोरोना के संघर्ष को जीतने के लिए बचाव के विभिन्न तरीके बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की बारम्बार अपील की। उक्त जानकारी पीएलव्ही पीयूष राय ने दी।