आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने की अनौखी पहल

दतिया/ झाँसी @ rubarunews.com पर्यावरण के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने की अनौखी पहल करते हुए समाजसेवी पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की श्रंखला में अपने मित्र युवा सामाजिक कार्यकर्ता कौशल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष में फलदार पौधे उपहार स्वरूप भेंट कर जन्मदिन मनाया गया। उपस्थित साथियों ने उनकी पहल की सराहना की इसे अनुकरणीय बताया।

 

झाँसी व दतिया में पौधरोपण संकल्प अंतर्गत पुनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि “देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण को बचाना है। पेड़ों के लगातार हो रहे कटाव से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। मानव जाति पर बुरा खतरा मंडरा रहा है। हमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर खुद पहल करनी होगी। पौधरोपण के अलावा जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढि़यों को बचाया जा सके” उक्त विचार सनक सनन्दन सनत्कुमार की तपोभूमि सनकुआँ धाम सेेंवढ़ा दतिया के रहने वाले पुनीत कुमार गुप्ता ने व्यक्त किए। पर्यावरण को बचाने के लिए पुनीत कुमार गुप्ता अब तक 1000 से ऊपर पौधरोपण कर चुके हैं। कुछ युवाओं के साथ मिलकर ‘टीम भावना के साथ लोगों को पौधरोपण के प्रेरित करते हैं।

 

मूलत: सनकुआँ धाम सेवढ़ा के रहने वाले पुनीत कुमार गुप्ता रेलवे में कार्यरत हैं। वे बताते हैं, “बचपन से ही मुझे पौधों से लगाव रहा है। बचपन में हर साल बरसात के दिनों में दर्जनों पेड़ लगाता था। मुझे देखकर बच्चे भी प्रेरित हुए और वे भी अपने खेतों में पौधे लगाते थे। अब तक मैं करीब एक हजार से अधिक पौधरोपण कर चुका हूं। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनूप यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शर्मा, हेमु राजा, प्रशांत दाँगी अतुल बुधोलिया, उपस्थित रहे।

 

: दतिया से शहरी संवाददाता प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट