जिला कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्डो तथा अन्य व्यवस्थाओं बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएचओ से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डो में पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर में बने मातृ शिशु चिकित्सा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मदर मिल्क बैंक की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।