राजस्थान

हर्षोल्लास के साथ मना 75 वां स्वाधीनता दिवस

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 75 वां स्वाधीनता दिवस रविवार को जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह खेल संकुल में आयोजित हुआ, जहां युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री  अशोक चांदना ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान हुआ।

मुख्य अतिथि  अशोक चांदना ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री  अशोक चांदना ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारत माता के इन सपूतों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वाधीन भारत में स्वतंत्रता पूर्वक रह पा रहे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश विकास के पथ पर लगातार बढ़ता जा रहा है। बूंदी जिला भी विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।

उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, विभिन्न विभागों, मीडिया एवं आमजन की समन्वित भागीदारी से हम कोरोना को जीत पाए।
मुख्य अतिथि अशोक चांदना ने इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 41 प्रतिभाओं का सम्मान किया। राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने किया।

समारोह में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल, कलेक्टर आशीष गुप्ता,पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह, उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार उपखंड अधिकारी ललित गोयल सहायक कलेक्टर विनीत सुखाड़िया सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

समारोह में आर ए सी, पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड प्लाटून ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने कोरोना से बचाव तथा टीकाकरण पर आधारित सामूहिक गीतों की प्रस्तुति की शिक्षिकाओं ने देशभक्ति आधारित गीत प्रस्तुत किया।
समारोह का संचालन भूपेंद्र शर्मा एवं कुसुम लता सिंह ने किया।

यहां भी हुआ ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर निवास एवं जिला कलेक्टर कार्यालय,अतिरिक्त जिला कलेक्टर निवास, रेड क्रॉस भवन सहित विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए।