राजस्थान

जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय 5 दिवसीय इम्यूनिटी केम्प का शुभारंभ

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  महात्मा गांधीजी की 151 वीं जन्मशती के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत गुरूवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने 5 दिवसीय इम्यूनिटी शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाडा बूंदी में रोगी कल्याण समिति और राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे 7 दिवसीय निशुल्क पंचकर्म शिविर का भी निरीक्षण किया। साथ ही जटिल और कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित रोगियों और पंचकर्म लाभार्थियों से फीडबैक लिया।

शिविर प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और पंचकर्म चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यकारी अधिकारी श्रीमुरलीधर प्रतिहार ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की सुविधाओं की सराहना की और सुविधाएं बढ़ाने में यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।