मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने जनसुनवाई में फोन कर प्राचार्य से दिलाई छात्रा की टीसी

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटेसिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में छात्रा कु. जीनत पुत्री स्व. बाबू खां निवासी भिण्ड ने शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड से बीए की मूल टीसी दिलाने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल एमजेएस प्राचार्य को फोन कर टीसी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 95 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनसुनवाई में कलेक्टर छोटेसिंह के समक्ष बादशाह पुत्र शयद अली निवासी अकोडा ने विकलांग सहायता दिलाने बावत, राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी सोनी मोहगांव ने उपार्जन पंजीयन न होने संबंधी, अलाउद्दीन निवासी मेहदा ने वृद्धापेंशन योजना चालू करने, राजेन्द्र निवासी रौन ने वृद्धापेंशन योजना चालू कराने, शबना बेगम पत्नी चांद मुन्ना खां निवासी भिण्ड ने पिता की सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे प्रार्थी को पैसा दिलाने, विकास श्रीवास अतिथि शिक्षक निवासी शा. उमावि सर्वा गोहद ने अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र शा.उमावि गोहद द्वारा बेरीफाइड न होने संबंधी, सुशीलादेवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह निवासी सपाड ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराने, रामप्रकाश पुत्र घमण्डी लाल निवासी बरेठा ने वृद्धापेंशन पुन: चालू कराने, राकेश सिंह पुत्र दीनदयाल निवासी बरोही ने प्रार्थी द्वारा शौचालय बनाया गया फिर भी खाते में रुपए नहीं आए शौचालय के पैसे दिलाने की मांग रखने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए कलेक्टर छोटेसिंह ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋ ण बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com