मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें अधिकारी: कलेक्टर

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटे सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइनए लोकसेवा गारंटी, समाधान एक दिवस, समय-सीमा अंतर्गत लंबित पत्रों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, अटेर अभिषेक चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर डीके शर्मा, सिद्वार्थ पटेल, शुभम शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभाग अधिकारियों को उनका निराकरण समय-सीमा में कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अन्तर्गत लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय सीमा में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति, पंचायत विभाग एवं नगरीय निकायों की सीएम हैल्पलाईन में अत्याधिक लंबित शिकायतो पर नाराजगी जाहिर कर इनका शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार, समाधान एक दिवस, जनसुनवाई एवं लोकसेवा गारंटी अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में पंचायतो में कराए जा रहे शौचालय निर्माण की भी विस्तृत समीक्षा कर इस कार्य को प्राथमिकता देकर समय से पूर्ण करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में यदि कहीं भी दुकान पर ऐसिड बिक्री बिना लायसेंस के पाई जाती है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से आगामी समय में आयोजित हो रही राजस्व लोक अदालत के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने आपकी सरकार के आपके द्वार अंतर्गत आगामी शिविरों की जानकारी बैठक में देकर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में जाकर समस्याओं का निराकरण करना सुनिचित करें। शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com