कलेक्टर के हाथों ट्रायसाइकिल पाकर बहुत खुश हुई अनीता
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com> आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लहार क्षेत्र के असवार में कलेक्टर छोटे सिंह के हाथों ट्राईसाईकिल पाकर अनीता का चेहरा खुशियों से चमक उठा। जिले की लहार तहसील के असवार की रहने वाली अनीता पत्नी मिठाईलाल 80 प्रतिशत दिव्यांग है। वह बिना किसी के सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ भी है। अनीता को चलने में कठिनाईयों जरूर है लेकिन हाथों से ठीक है। इसलिए अनीता काफी समय से ट्रायसाइकिल के पाने के लिए प्रयास कर रही थी। अब ट्रायसाइकिल मिल जाने से अनीता कुशवाह बहुत खुश है, वह अब पहले से ज्यादा सहज महसूस करती है। इस अवसर पर अनीता मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुत बहुत धन्यवाद देती हैं।