आम मुद्देमध्य प्रदेश

विधायक के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत रछेड़ी को मिली करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात

– विधायक श्री कुशवाह ने किया नलजल योजना कार्य का भूमिपूजन, घर-घर पहुंचेगा पानी


भिण्ड। सोमवार को सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत रछेड़ी में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत नल जल योजना विकास कार्य का भूमिपूजन किया। भिण्ड की ग्राम पंचायत रछेड़ी में 157.13 लाख लागत से हर घर तक नल की पाईप लाईन बिछायी जायेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बताया कि विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत रछेड़ी की जनता पेयजल समस्या से जूझ रही थी जिसकी मांग लम्बे अर्से से चली आ रही थी, उसी को मद्देनजर रखते हुए पंचायत में नल जल योजना स्वीकृत कराई गई। योजना का लाभ सभी वर्ग समाज को मिलेगा घर-घर नल की पाईप लाईन बिछाकर जल पहुंचाया जायेगा। जल्द ही गांव में पानी की टंकी बनवाकर पूरे गांव में सप्लाई की जायेगी। लोगों को मीलों दूर पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इसके साथ ही पंचायत में हैण्डपम्प खनन करने की समस्या भी पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगी। इस अवसर पर रामलखन सिंह यादव पूर्व सरंपच, रन सिंह यादव, संतोष यादव, वंटी यादव, कलेक्टर सिंह यादव डिड़ी, ब्रजमोहन सिंह यादव सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।