मध्य प्रदेश

विद्यार्थी परिषद ने ठाना है कोरोना को हराना है

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाये जा रहे आरोग्य अभियान के तहत गोहद तहसील के कोरोना ग्रसित गाँव गिरगाव में अभियान चलाया गया। इस अभियान की जानकारी देते हुये भिंड – जिला संयोजक ध्रुव शर्मा ने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में इस अभियान को अभाविप के कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग के लिये चला रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अभाविप ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड को लेकर सर्वेक्षण व लोगों को जागरूक कर रही है इसी के साथ सभी को वैक्सीनेशन लगवाने के लिये कार्यकर्ता प्रेरित भी कर रहे है। अभाविप गोहद के नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम है हम लोगों ने वैक्सीनेशन के फायदेबताए और लोगों को वैक्सीन लगवने के लिए प्रेरित किया इस अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने  टीम बनाकर लगभग 38 घरों में 320 लोगों की थर्मल स्कैनिंग से शरीर का तापमान व ऑक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल आदि चेक किया। इस अभियान की टीम  में कुशल शर्मा, ध्रुव शर्मा, भुसेवक् शर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव थे।