आम मुद्देउत्तर प्रदेशताजातरीनमध्य प्रदेश

अभिनेता डॉ. आलोक सोनी कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 23 जून को लाईव शो करेगें

दतिया @ rubarunews.com शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर समेट लाने वाले कोंच ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में 23 जून को रात्रि 8.30 बजे फेसबुक पेज पर देश के जाने माने व्यक्तित्व अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीविल में सम्मानित मोटिवेशनल स्पीकर लेखक निर्देशक अभिनेता डॉ. आलोक सोनी बतौर सेशन गेस्ट सहभागिता करके लाईव शो करेगें डॉ आलोक सोनी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए फ़िल्म निर्माताओं एवं अन्य प्रतिभाओं को अभिनय के पीछे की तैयारी कैसे करें इस बात का मार्गदर्शन देंगे।

 

फेस्टिवल के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि इस वृहद फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन महज 24 वर्षीय युवा पारसमणि अग्रवाल कर रहे है जो सबसे छोटे उम्र के फ़िल्म फेस्टिवल आयोजकों में से एक होंगे इस फ़िल्म फेस्टिवल में बीस पच्चीस हजार लोगों के द्वारा 20 जून से चल रहे फेस्टीविल में सक्रिय सहभागिता करके डिजिटल रूप से देखकर सराह रहे हैं फेस्टीविल डायरेक्टर पारसमणि अग्रवाल ने बताया फिल्म अभिनेता राजपाल यादव फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा फिल्म निर्देशक डॉ.धर्मवीर भारती के साथ फिल्म के विषयों पर जूम पर लाईव सेशन करने वाले महिला बाल विकास विभाग के बेटी बचाओ अभियान के स्टार केम्पेनर डॉ. आलोक सोनी के लाईव सेशन में कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ युवा शामिल होकर आनंदित होगी फेस्टीबिल के बिभिन्न सेशन में फिल्म निर्देशक अनिल दुबे फिल्म निर्देशक अशोक मेहरा फिल्म समीक्षक डॉ.कुमार बिमलेंदू फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली भी उपस्थित रहेगें

 

फेस्टिवल को देखने के लिए facebook.com/konchfilmfestival से जुड़ा जा सकता है फिल्म फेस्टीविल आयोजक मण्डल से जुड़े.संजय सिंघाल गिरिजा शंकर अग्रवाल ने सभी.से लाभ उठाने कीअपील की है