दो लोगों के एटीएम बदलकर एक लाख पार
भिण्ड. rubarudesk/@www.rubarunews.com>> दो युवक एटीएम बूथ से रुपये निकालने के लिए पहुंचे तो इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कार्ड बदलकर उनके खाते से एक लाख रुपये की रकम पार कर दी। जब फरियादी पास बुक एंट्री कराने के लिए बैंक पहुंचे तो पता चला खाते से रकम पार हो गई, जिसकी शिकायत संबंधित थाने में लेकर पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच उपरांत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरु कर दी। यह वारदात देहात थाना क्षेत्र के भारौली रोड पर स्थित एटीएम बूथ पर घटित हुई और दूसरी मेहगांव थाना क्षेत्र के सरस्वती ग्राउण्ड के पास एटीएम बूथ पर अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गये।
पुलिस के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के भारौली रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ से 17 दिसम्बर दोपहर 2.30 बजे अभिषेक पुत्र अहिवरन शर्मा निववासी कस्बा का पुरा रामनगर ने एटीएम कार्ड से रुपये निकालने के लिए गया था, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसका कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिये। उधर मेहगांव थाना क्षेत्र के सरस्वती ग्राउण्ड के पास स्थित एटीएम बूथ से देवेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी परावन ने 12 अक्टूबर दोपहर 1 बजे रुपये निकालने के लिए गया था, इसी दौरान उसका किसी अज्ञात ने कार्ड बदल दिया, जिसके बाद जब बैंक में पासबुक एंट्री कराने पहुंचा तो पता चला रुपय पार हो गये। दोनों फरियादियों की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात दबमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।