TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षाश्योपुर

असंचालित मदरसों को बांट दी सवा लाख से अधिक की राशी More than 1.25 lakh rupees distributed to non-running madrassasMore than 1.25 lakh rupees distributed to non-running madrassas

श्योपुर.उमेश सक्सेना/ @www.rubarunews.com- श्योपुर में कुछ मदरसों को मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है, तो कुछ शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार असंचालित होने के बावजूद भी जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों के कृपा पात्र बन कर मध्यान भोजन का पेमेंट ले रहे हैं ।
कुल कितने मदरसे संचालित थे
श्योपुर में कुल 88 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित थे और शासन से अनुदान के पात्र थे वो अलग बात है कि कुछ वर्षों से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्किम फॉर प्रोवाइडिंग क्वालिटी एजुकेशन मदरसा से मिलने वाला अनुदान बंद कर दिया था । पर मदरसों को मेंटेनेंस और मध्यान्ह भोजन यथावत मिल रहा था।
कितने संचालित मदरसे
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण के बाद 22 अनुदानित और 2 गैर अनुदानित मदरसों की सूची जारी की
कितने असंचालित मदरसे
इस वर्ष सत्र प्रारंभ के दौरान पुनः निरीक्षण कराया गया जिसमें कुछ विसंगतियों को दर्शाते हुए जिन मदरसों को मदरसा बोर्ड ने तीन वर्ष के लिए मान्यता दी थी उनमे से 24 गैर अनुदानित एवम 32 अनुदानित कुल 56 मदरसों को  असंचालित बताते हुए । जिला अधिकारी श्योपुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को  क्र./अ. स. प्र./2023/2921 दिनांक 2/09/2023 को पत्र लिख कर मदरसों को प्रदाय किये जाने वाले लाभों को बंद करने बावत लिखा।

असंचालित मदरसों को बांट दी सवा लाख से अधिक की राशी More than 1.25 lakh rupees distributed to non-running madrassasMore than 1.25 lakh rupees distributed to non-running madrassas

किन मदरसों ने लिया एमडीएम पेमेंट
जिला अधिकारी श्योपुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को  क्र./अ. स. प्र./2023/2921 दिनांक 2/09/2023 को पत्र लिख कर मदरसों को प्रदाय किये जाने वाले लाभों को बंद करने बावत लिखा, उसके बाद भी जिन 56 मदरसों को असंचालित बताया गया था उनमे से
1-मदरसा नव ज्ञान ज्योति, गांधीनगर हाल बाला पूरा को 20729.76,
2- मदरसा नवज्ञान ज्योति , मेन बाजार को 5885.52
3- मदरसा नव ज्ञान ज्योति को 15624.24
4- मदरसा अरेबियान मस्जिद, जरीबख्श नम्बर 2 श्योपुर को 23147.04
5- मदरसा दिन-ए-इलाही को 19481.28
6- मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज को 19544.40
7- मदरसा इस्लामिया को 21636.40
कुल 126048.72 ( एकलाख छब्बीस हजार अड़तालीस रुपये और बहत्तर पैसे) 4 अक्टूबर 2023 को जिला पंचायत के किस अधिकारी के आदेश से जारी किये गए।अगर इन मदरसों को राशी जारी करना ही था तो बाकी के असंचालित मदरसों को क्यों नही की गई यह जांच का विषय है।