क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

गबन व ठगी करने वाला 13 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड. rubarudesk/@www.rubarunews.com>> असवार थाना क्षेत्र के ग्राम चौरई तिराह पर ठगी करने वाला युवक जो पुलिस की गिरफ्त से लंबे समय से फरार चल रहा था और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भिण्ड एसपी ने उस पर 3 हजार रुपय का इनाम घोषित किया गया था, थाना पुलिस को मुखबिर जरिए सूचना मिली तो दलबल के साथ दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध कट्टा व कारतूस की जब्ती की। इसी के साथ आरोपी ग्वालियर, इंदौर जिले में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है जो पुलिस को चकमा देकर इधर उधर फरार चल रहा था जो पुलिस की गिरफ्तार में आ गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह गजनवी पुत्र अब्दुल लतीफ खान उम्र 35 वर्ष निवासी छरेंटा थाना एंडोरी क्षेत्रके चौरई तिराह के पास किसी वारदात को घटित करने की नियत से घूम रहा था, जिसे दबोच लिया आरोपी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध 315 बोर का कट्टा व जिंदा राउंड बरामद किया। थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव ने बताया आरोपी पर ग्वालियर व इंदौर जिलों में लाखों रुपये की ठगी एवं गवन के कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमे वह काफी समय से फरार चल रहा था, इसके सााथ ही इंदौर के थाना छिप्रा, थाना चन्द्रावती, थाना गौतमपुरा सहित जिला ग्वालियर के थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्र.29/17 में धारा 420,467,468,471,120वी में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी की थाना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इंदौर पुलिस की ओर से 10 हजार एवं ग्वालियर पुलिस की ओर से 3 हजार का इनाम घोषित था,जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com