जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीप नदी के गिर्राज घाट पर श्रमदान
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर जिले में जारी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जन अभियान परिषद के तत्वाधान में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था श्योपुर युवक मंडल द्वारा आज समाजसेवियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नगर पालिका के सहयोग से सीप नदी के गिर्राज घाट पर श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपचंद रेंगर ,गायत्री परिवार से वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य चौहान एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम से वरिष्ठ समाजसेवी जयसिंह जादौन, श्योपुर युवक मंडल के अध्यक्ष राजेश मीणा, अरविंद पाराशर, सुधाकर पचोरी, पानी पेड़ पर्यावरण संकीर्तन यात्रा से राम अवतार शर्मा, सुमित मीना, हंसराज, विनोद बाथम, दीपक बाल्मीकि, नीतेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।