आम मुद्देताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष ने पहुंचाई राहत सामग्री

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी जिले में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता के माध्यम से राहत सामग्री के 500 नग बूंदी पहुंचाएं है। राहत सामग्री के प्रत्येक नग में 10 किलो आटा, तेल, चावल, बेसन, शक्कर, प्याज, दाल की एक-एक किलो मात्रा, 2 किलो आलू, 100 ग्राम चाय पत्ती, माचिस पैकेट, नहाने का साबुन, मसाले का पैकेट शामिल है। पहले चरण में 500 नग भिजवाए गए हैं। राहत सामग्री का गुरूवार को ओएसडी राजीव दत्ता ने 250 नग शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद सभापति महावीर मोदी और 250 नग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करने के लिए रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड को सौंपे।
शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। शहरी क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर सभापति महावीर मोदी 9079301378 और सांसद कार्यालय के लिए नवीन बांग्ला 9784746142 से संपर्क कर जरूरतमंद लोगों की सूची भिजवाई जा सकती है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com