युवा शराब व नशे से दूर रहे और हर गांव को नशा मुक्त बनाना है: संजीव
भिण्ड.ShashiKantGoyak/ @www.rubarunewsworld.com>> लहार विधानसभा के ग्राम हरपुरा में शनिवार को ग्राम चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया, चौपाल में गांव की छोटी छोटी समस्याओं एवं शराबबंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की। चौपाल में बोलते हुए युवा वाहिनी प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत है उन्होंने कहा कि शराब मुक्त गांव से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि गांव की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है।
उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है शराब से होने बाले दुष्परिणामो के बिषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को ग्राम विजिट को आये डॉक्टर शेलेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया उन्होने शराब, स्मेक को सबसे खतरनाक जहर बताया उन्होंने गांव में अपराधो को रोकने हेतु व अवैध शराब को रोकने हेतु लोगो से जन समर्थन का आग्रह कियाएउन्होंने गांव को व्यसन से होने बाले दुष्परिणामो के बिषय में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार सिंह राजपूत ने की चौपाल का संचालन अनूप परिहार ने किया कार्यक्रम का संयोजन गिर्राज सिंह, राजेश सिंह कुशवाह ने किया चौपाल में तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति भी बनाई गई उपस्थित लोगों में विवेक नायक एडवोकेट, अकबर खान विजय सिंह कुशवाह, ग्यासी राम कुशवाह, भगवान दास कुशवाहा, हरखंड सिंह कुशवाह , हीरालाल कुशवाहा , पुच्ची सरपंच भान सिंह राजपूत, वकील खान, विनोद सिंह, सोनू सिंह, नरेश सिंह कुशवाह सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।