ताजातरीनराजस्थान

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सेवाकार्य करने वाले युवा सम्मानित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शहर के बालचंद पाड़ा स्थित अखाड़े के हनुमान मंदिर परिसर में ’स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर में श्रमदान, सेवाकार्यों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को अध्ययन सामग्री व स्वच्छता-किट देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के जिला सह योग-प्रमुख भूपेन्द्र योगी ने की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम से जुड़े एनएसओ जिला संयोजक शिखर पंचोली, राष्ट्रीय योग खिलाड़ी प्रांशु सिंह गहलोत रहे।
अध्यक्षता कर रहे योगी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता लाना है, युवा जनभागीदारी से स्वास्थ्य शिविरों में सहभागिता बढ़ाकर योगदान दे। विशिष्ट अतिथि एनएसओ जिला संयोजक पंचोली ने अभियान में सहभागी युवाओं की सराहना करते हुए स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। अतिथियों द्वारा युवा प्रतिभागियों को माय भारत डायरी, पेन, टोपी, स्वच्छता किट व अन्य अध्ययन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। रोहन गुर्जर, दीपेश सैनी, विशाल गुर्जर, आदित्य, कार्तिक, तुषार, विवेक व अन्य शामिल रहे।