ताजातरीनराजस्थान

समान पात्रता परीक्षा-2024 (सीनियर सैकण्डरी स्तर) 22 से 24 अक्टूबर तक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा-2024 (सीनियर सैकण्डरी स्तर) 22 से 24 अक्टूबर तक छः चरणों में प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तथा द्वितीय पारी अपराह्न 3 से सायं 6 बजे आयोजित होगी। परीक्षा में जिला मुख्यालय पर 17 केंद्रों पर 5932 परीक्षार्थी प्रति पारी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए 11 सरकारी एवं 06 निजी परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है।
परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक राजकीय केन्द्र पर एक केंद्र पर्यवेक्षक व निजी परीक्षा केन्द्र पर 2 केन्द्र पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए 3 फ्लाईंग स्क्वायड दल बनाए गए है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई हैं। प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा आयोजन की तैयारियों की ली बैठक
परीक्षा की तैयारियों के संबंध में  केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, उप समन्वयक व पर्यवेक्षकों की आमुखीकरण बैठक लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी अपने साथ ई- प्रवेश पत्र, स्वयं का नवीनतम फोटोग्राफ (जो एक माह से अधिक पुराना ना हो) एवं मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर प्रवेश कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। परीक्षार्थी को उत्तर लिखने के लिए नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन परीक्षा केन्द्र में लाने की अनुमति है। इस अनुमत सामग्री के अलावा किसी अन्य सामग्री के साथ परीक्षार्थी केंद्र पर प्रवेश नहीं होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश परीक्षा प्रारम्भ होने के 01 घण्टे पूर्व तक ही होगा। परीक्षार्थी कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्देशानुसार ड्रेस कोड की अनिवार्यतः पालना करेंगे।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नंबर 34 में नियंत्रण में कक्ष स्थापित किया गया है। इसका प्रभारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्राचार्य कौशल किशोर जैन को बनाया गया है, जिनके मोबाइल नम्बर 9887861720 है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0747-2940097 है। नियंत्रण कक्ष 20 एवं 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा।