राजस्थान

नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर मे 181 रोगी हुए लाभान्वित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल द्वारा देई में एक विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन परामर्श शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता व नेत्र सहायक विशेषज्ञों ने नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया व ऑपरेशन हेतु मरीजो का चयन किया।

संस्था प्रबंधक जय सिंह सोलंकी ने बताया कि शिविर में 181 रोगियों को मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके,आँखों की एलर्जी, ड्राई आई , बच्चो में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चो का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों से संबंधित परामर्श दिया गया, जिनमें से 15 मोतियाबिंद के l रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनका ऑपरेशन बिना चीरा बिना टांके बिना पट्टी बिना सुई के फेको मशीन से किया जायेगा।