श्योपुर कॉलेज में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पर वर्कशॉप आयोजित
श्योपुर[email protected]शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में श्योपुर कॉलेज में कौशल विकास अंतर्गत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के संबंध में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा यश जैन, प्रथम संस्था से मध्यप्रदेश स्टेट हेड सुधीर वैद्य, कलस्टर लीडर प्रदीप इलामकर और सचिन शेवाले सहित युवक एवं युवतियां उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में चल रहे विविध कौशल विकास के कोर्सेस के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी, ग्राफिक डिजाइनर फॉर व्हीलर एवं टू व्हीलर आदि प्रशिक्षण भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संचालित हो रहे है। इन कोर्सेस में कम से कम 8वी पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा, जिनकी आयु 18 से 30 के बीच है, वे शामिल हो सकते है, यह सभी कोर्सेस आवासीय है, कोर्सेस को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सभी युवक युवतियों को कोर्स उपरांत सम्बंधित क्षेत्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रथम एजुकेशन फाउडेशन के प्रतिनिधियो द्वारा इस दौरान वीडियो के माध्यम से होटल मैनेजमेंट, ब्यूटीशियन, ऑटो मोबाइल कोर्स तथा इन क्षेत्रो में उपलब्ध रोजगार के अवसरो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पर आधारित वर्कशॉप में युवक-युवतियों द्वारा भागीदारी की गई।