महिला अधिकारिता विभाग ने किया मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आगाज
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न स्तर पर गतिविधियां प्रारंभ की गई। इसी क्रम में रविवार को जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के समन्वय से महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले भर में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आगाज किया गया व आमजन को मतदान का संकल्प दिलाया गया। लोकसभा चुनाव तक चलने वाले जन चेतना अभियान की शुरुआत विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने साथिन कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश व शुभकामना संदेश से किया।
जिला इलेक्शन आईकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की दिशा में व्यापक जागरूकता हेतु निर्वाचन विभाग के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा रविवार का दिन जिले के 150 से अधिक ग्राम पंचायत पर महिला साथिन कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी चौपाल जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति प्रेरित करने का रहा। तिवारी ने बताया की यह जागृति का अभियान लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा । जागरूकता अभियान का शुभारंभ महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय से करते हुए सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र निर्माण में एक-एक मत का महत्व है, अतः हम आमजन को मतदान का महत्व समझा कर उन्हे इस हेतु जागृत कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि शत प्रतिशत मतदान में अपना योगदान दे इसकी महती आवश्यकता है। इसी क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर महिलाओं, युवाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोगो को जागृत किया गया। विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की पूर्णिमा गौतम , सलोनी शर्मा, आरती शर्मा तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की सुगना ने युवा मतदाताओं को चाणक्य लाइब्रेरी लंका गेट से मतदान हेतु जागरूक किया इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुढा देव जी में साथिन रीनू जांगिड़, बंबोरी में सुनीता शर्मा, धाबाईयो का नया गांव में शरमा प्रजापत के नेतृत्व में जनसंपर्क व संगोष्ठियों द्वारा वोट का महत्व समझाते हुए मतदान हेतु जन जागृति अभियान का आगाज़ किया गया।