मध्य प्रदेशश्योपुर

गूंज के सहयोग से चाइल्ड लाइन ने पहुचायी बाढ़ पीड़ितों तक मदद, व लोगों को किया बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूक

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन टीम द्वारा आज गांव इंद्रपुरा व ललितपुरा आदिवासी बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो को बच्चो के स्वास्थ्य व सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी व बच्चो को गुड व बेड टच के बारे मे जागरूक किया। इसके साथ ही छोटे बच्चो को मुसीबत के दौरान 1098 नम्बर को उपयोग किस प्रकार करना है इस बारे मे बताया गया।
इसके साथ ही टीम को मिली जानकारी के आधार पर ऐसे बाढ पीडित लोगो जिनकी झोपडियो की स्थिति खराब हो गयी थी तथा वह टूट गयी थी तथा उन लोगो को आपदा प्रभावित लोगो के राहत, पुनर्वास और सश्क्तीकरण सशक्तिकरण के लिये कार्य करने वाली संस्था गूंज की मदद से गांव इन्द्रपुरा में 66 लोगो को व गांव ललितपुरा में 14 लोगो को तिरपाल वितरीत करवाये गये।
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक विप्लव शर्मा, काउंसलर कृति चैहान लाइन टीम सदस्य गौरव आचार्य, कौशल शर्मा राजेश मीणा सुमनलता श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह राधा कुशवाह शासकीय शिक्षक दिनेश कुमार गौतम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता वर्मा उपस्थित रही।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com